March 24, 2023 3:04 am

Election 2022 बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं से मिलकर उनसे छह जुलाई को होने वाले मतदान के लिए अपने लिए मत मांग रही हैं।

 

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर महापौर पद की प्रत्याशी मालती राय ने मंगलवार को शहर के वार्डों में प्रचार – प्रसार किया। उन्होंने एक्टिवा से जनसंपर्क किया और लोगों से बोलीं हर घर हरिद्वार है। उन्होंने कहा कि भाजपा की यही पहचान है कि वह अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचती है। वह एक – एक घर पहुंचकर संपर्क कर रही हैं। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं से मिलकर उनसे छह जुलाई को होने वाले मतदान के लिए अपने लिए मत मांग रही हैं। शहर के विकास की गंगा को बहाना

है इसका संकल्प भी वह खुद और जनता को दिलवा रही हैं। वह मंगलवार को काेलार कालोनी वार्ड 30 पार्षद प्रत्याशी राकेश जोशी के साथ मतदाताओं के घर – घर पहुंची और उनसे आशीर्वाद लेते हुए अपने व पार्षद प्रत्याशी के लिए मत मांगे। उन्हें विश्वास दिलाया है कि अभी तक भाजपा ने विकास किया है इसे वह आगे भी जारी रखेंगी। जनता की समस्या मालती राय की होगी। प्राथमिकता से सभी समस्याओं को सुलझाया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पांच साल भोपाल के विकास के लिए वह हमेशा कार्यरत रहेंगी। इसके अलावा राहुल नगर में महापौर प्रत्याशी राय के साथ दोनों पार्षद प्रत्याशी एक्टिवा के साथ जनता के बीच जाकर भाजपा के लिए मत मांगे। इनमें वार्ड नंबर 28 से राजेंद्र राठौर और 29 से किशन सूर्यवंशी प्रत्याशी हैं।

वार्डों में प्रत्याशी भी जमकर कर रहे मेहनत

नगर निगम के सभी 85 वार्ड में भाजपा – कांग्रेस के पार्षद पद के प्रत्याशी जमकर मेहनत कर रहे हैं। तो वहीं इनके साथ ही आम आदमी पार्टी, निर्दलीय प्रत्याशी भी पूरी ताकत लगा रहे हैं। सभी प्रत्याशियों के वाहन सुबह से ही वार्डों में निकल जाते हैं। वाहनों को प्रत्याशियों ने अपने फोटो के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के फोटो लगाकर सजाया है। भाजपा के प्रत्याशी अपनी पार्टी द्वारा कराए गए विकास कार्य गिना रहे हैं तो वहीं कांग्रेस उनके कार्यकाल में किए हुए काम को बताकर भाजपा पर निशाना साध रही हैं। वहीं आमआदमी पार्टी के प्रत्याशी शहर में बेहतर विकास के

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *