भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्ता का रास्ता तलाश रही कांग्रेस 109 सीटों पर नए चेहरे उतार सकती है। भोपाल में 2 सितंबर को होने वीली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इस पर मोहर लग सकती है। बैठक में सर्वे रिपोर्ट के साथ ही जिलास्तर पर संगठन के पदाधिकारियों के फीडबैक पर मंथन होगा। इसके बाद उम्मीदवार के नाम फाइनल किए जाएंगे। कांग्रेस सूत्रों की माने तो सबसे पहले हारी हुई सीटों पर नामों की घोषणा कांग्रेस कर सकती है। कांग्रेस प्रत्याशीयों की पहली लिस्ट 10 से 15 सितंबर के बीच आ सकती है। जिसमें 100 से ज्यादा नामों शामिल होने की बात कही जा रही है।
कांग्रेस ने उम्मीदवार चयन के लिए तीन सर्वे कराए हैं। सूत्रों के अनुसातर सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ज्यादातर सीटों पर नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं। जहाँ कांग्रेस 109 सीटों पर नए चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी में है। वही मौजूदा 17 विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं। पार्टी सूत्र बताते हैं कि ये संख्या और भी बढ़ सकती है। पिछले दिनों को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इशारा करते हुए बताया था कि उन्हें टिकिट के दावेदारों की लिस्ट जारी करने की जल्दी नहीं है जिन्हें टिकिट दिया जाना है उन्हें सूचित कर दिया गया है। कांग्रेस सूत्र बताते है कि कमलनाथ ने जो बात कही है उसके अनुसार मौजूदा 95 में से 74 विधायकों को क्षेत्र में प्रचार करने के लिए कहा जा चुका है।