भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा के नेता व पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को नामर्द कहा है। वह शाजापुर जिले के पोलायकलां में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इक दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने जोश में आकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को नामर्द कह दिया। पूर्व भाजपा विधायक कांग्रेस शासन काल की बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि “ज्योतिरादित्य सिंधिया जो नामर्द कांग्रेस का नेता था उस समय उसे भगवान सदबुद्धि दे। वह कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आ जाए जिससे हमारी भावनाएं भी बढ़ी ईश्वर ने हमारी बातों को सुना जनता की आवाज को सुना कार्यकर्ताओं की आवाज को सुना।”
अब पूर्व बीजेपी विधायक अरुण भीमावद का यह भाषण देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर जहां सत्ता पक्ष मौन साधे हुए है तो दूसरी ओर विपक्ष निशाना साध रहा है। विपक्षी का कहना है कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से दगा किया था तब स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें विभीषण कहा था तो अब जब पूर्व विधायक उन्हें नामर्द कर रहे है तो इसमें आश्चर्य क्या है। यह तो भाजपा की परंपरा है।